Share

मुंबई।   दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने आज मुंबई में वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवायें शुरू करने की घोषणा की।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर एयरटेल ने 4जी पर यह सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। एयरटेल ने कहा कि अगले कुछ महीने में यह सेवा पूरे देश में शुरू हो जायेगी।
उसने कहा कि एयरटेल वीओएलटीई लोकप्रिय 4जी/ एलटीई प्रौद्योगिकी आधारित मोबाइल फोन पर काम करेगा। इसके लिए एयरटेल 4जी सिम का उपयोग करना होगा। एयरटेल वीओएलटीई से किसी भी मोबाइल नेटवर्क या लैंडलाइन पर कॉल की जा सकती है। वीओएलटीई के लिए अतिरिक्त डाटा शुल्क नहीं लगेगा और यह उपभोक्ताओं के वर्तमान प्लान या पैक पर काम करेगा।
कंपनी ने कहा कि 4जी उपलब्ध नहीं होने पर भी एयरटेल वीओएलटीई स्वत: थ्रीजी/टू जी नेटवर्क पर काम करने लगता है जिससे ग्राहक हमेशा कनेक्टेड रहते हैं। वीओएलटीई पर कॉल के दौरान उपभोक्ता 4जी डाटा का भी उपयोग कर सकते हैं।
भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क्स) अभय सवारगांकर ने कहा कि प्रोजेक्ट लीप के तहत एयरटेल नेटवर्क में आमूलचूल बदलाव के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। एयरटेल ने पूरे देश में विश्व स्तरीय 4जी नेटवर्क का निर्माण किया है और यह वीओएलटीई कॉलिंग शुरू करने का सही समय है। अगले कुछ महीने में यह सेवा पूरे देश में शुरू की जायेगी। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page