hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े आज बीकानेर पहुँच गए है। बीकानेर के पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, एसकेआरएयू वीसी डॉ अरुण कुमार, एमजीएसयू और राजुवास वीसी डॉ मनोज दीक्षित ने बुके देकर स्वागत किया। एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बागड़े बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरएयू) के 21वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिये आज बीकानेर आये है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ अरुण कुमार ने रविवार को पत्रकारों को बताया था  कि कार्यक्रम के दीक्षांत अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक एवं कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के पूर्व सचिव डॉ. मंगला राय होंगे। विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं श्रीकर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के पूर्व कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ होंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बागड़े रामनारायण चौधरी कृषि महाविद्यालय, मंडावा के महाविद्यालय भवन, छात्रावास भवन और एसकेआरएयू के परिसर स्थित आपणो कृषि बाजार का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि  बागड़े समारोह के पश्चात पेमासर गांव में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इस दौरान राज्यपाल पेमासर में किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।

प्रो़ कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कृषि संकाय, सामुदायिक विज्ञान संकाय और आईएबीएम के कुल 1480 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। जिसमें कृषि संकाय के तहत स्नातक (यूजी) के 1346, स्नातकोत्तर (पीजी) के 114 और विद्या वाचस्पति ( पीएचडी) के 20 विद्यार्थी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि समारोह में बागड़े 13 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और दो विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थियों में से स्नातक के दो, स्नातकोत्तर के 10 और विद्या वाचस्पति का एक विद्यार्थी शामिल है। स्नातक और स्नातकोत्तर के एक एक विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

प्रो़ कुमार ने बताया कि इस अवसर पर डॉ मंगला राय को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री बागड़े द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस (कृषि) की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

 

21th CONVOCATION: SWAMI KSHWANAND RAJASTHAN AGRICULTURAL UNIVERSITY, BIKANER 21 वां  दीक्षांत समारोह

About The Author

Share

You cannot copy content of this page