हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। अयोध्या में रामलला विराज रहे हैं और 500 वर्षों से मिले सौभाग्य को पूरा देश उत्साह से मना रहा है। इसी ऐतिहासिक पल को बीकानेर के पूनरासर धाम में महोत्सव के रूप में मनाया गया।
पूनरासर हनुमान जी परम भक्त विनोद व्यास ने हैलो बीकानेर के बताया की इस ऐतिहासिक पल के दौरान सुबह से ही हनुमान भक्त पूनरासर धाम पहुच गए। इस अवसर पर राम भक्त हनुमान (पूनरासर) का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया।
बाबा पूनरासर की भव्य आरती गई तथा 5 क्विंटल का प्रसाद चढ़ाकर भक्तों में वितरित किया गया। व्यास ने बताया आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अगर सर्वाधिक ख़ुशी किसी को होगी तो वो राम भक्त हनुमान जी महाराज को होगी।
आपको बता दें व्यास पूनरासर हनुमान मंदिर में लगातार हर महीने कुछ न कुछ आयोजन करवाते रहते है। व्यास मानते है दुनिया में अगर किसी की भी समस्या का समाधान किसी के पास है तो वो सिर्फ पूनरासर हनुमान बालाजी के पास ही है।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के अवसर पर बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ तहसील में स्थित राम भक्त हनुमान जी पूनरासर बाबा के मंदिर में भव्य आरती के साथ 5 क्विंटल प्रसाद चढ़ाया गया।#RamMandirPranPrathistha #AyodhaRamMandir #punrasar#bikaner pic.twitter.com/nMI4adJO6E
— Hello Bikaner (@hellobikaner) January 22, 2024