नई दिल्लीः त्योहारी सीजन से पहले सरकार ने ज्वेलरी कारोबारियों को बड़ी राहत दे दी गई है सरकार द्वारा ज्वेलरी कारोबार को PMLA के दायरे से बाहर कर दिया गया है। इस फैसले से डेढ़ करोंड का व्यापार करने वाले बिजनेसमेन को राहत मिलेगी, वहीं जी.एस.टी. पर राहत, देते सरकार ने 1.5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारी को तीन महीने में रिटर्न दाखिल करने के आदेश दिए है ।
ज्वैलर्स के मुताबिक जी.एस.टी. और के.वाई.सी. नियमों की वजह से इस बार दशहरा पर उनकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी तक घट गई और अब धनतेरस और दिवाली पर मंदे कारोबार के बादल मंडरा रहे थे पर अब सरकार के इस फैसले से ज्वैलर्स को आने वाले दिनों मे अच्छी बिक्री की उम्मीद है