चूरू.श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार उमावि में नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, hellobikaner.com  जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार उमावि की शाखा बच्छायत ब्लॉक के ऑडिटोरियम में नव वर्ष समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में तुलसी जयति के उपलक्ष्य में देव तुल्य तुलसी पौधे के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड, विनोद शर्मा एवं घनश्याम शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर माँ तुलसी की आराधना की।

 

 

बच्छावत ब्लॉक के ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, जैन समाज महिला मोर्चा अध्यक्ष रचना कोठारी, नवरतन कोठारी, प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जांगिड एवं लेखाकार सुरेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

 

 

कार्यक्रम में किड्स हॉम विद्यालय के नन्हें-मुन्नों ने रंगारंग प्रस्तुतियों देकर कार्यक्रम का समा बांधा वहीं उच्च कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई खाद्य सामग्री स्टॉल्स, विज्ञान एवं शिक्षण सहायक उपकरण प्रदर्शनी, भूगोल प्रदर्शनी, पाठ्य-पुस्तक वितरण केन्द्र एवं विभिन्न खेल आयोजक स्टॉल्स आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत संगीत अध्यापक इंतज़ार अली के सान्निध्य में प्रस्तुत किया गया वहीं किड्स हॉम के नन्हें-मुन्नों ने विभिन्न गानों पर सांस्कृतियों प्रस्तुतियाँ नृत्य के साथ दी।

 

 

नन्हें-मुन्नों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति विद्यालय अध्यापिका चन्दा राहड़ के निर्देशन में दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करता है। ताकि विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता एवं नवाचार प्रदर्शन का अवसर मिलें। विद्यालय के न्यासियों को साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्हीं के प्रयासों एवं आर्थिक सहयोग से चूरू जैसे छोटे शहर में भी बड़े महानगरों जैसी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में छात्रों को प्रतिभागिता का लाभ प्राप्त हो रहा है।

 

 

कोलकाता, दिल्ली एवं दूरस्थ स्थानों से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखते हुए विद्यालय ट्रस्ट के मुख्य न्यासी रतनलाल पारख, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष डॉ. सूरजमल सुराणा एवं अन्य न्यासियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दूरभाष के माध्यम से साधुवाद दिया। उच्च कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां लगाई गई।

 

 

जिसके अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी नवनीत शर्मा, विजया राठौड, अभिलाषा वास्तव एवं सुनिता टांक के निर्देशन में, भूगोल प्रदशर्नी कक्षा 11वीं कला वर्ग द्वारा डॉ. लखेन्द्र सिंह के निर्देशन में किताब व पत्रिका प्रदर्शनी ज्योति मेड़तिया, भारती कृपलानी व रोहित पांडे के निर्देशन में लगाई गई।

 

 

खाद्य समाग्री स्टॉल में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न फास्ट फूड्स, भेलगुड़ी के तहत सामग्री स्टॉक, खाद्य सामग्री स्टॉल्स के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न फॉस्ट फूड समोसा, भेलमुरी, पेस्ट्री, गोलगप्पा. ठण्डा पेय, केक, फुट चाट एवं पपड़ी चाट आदि स्टॉल्स लगाकर न केवल अपनी विक्रय एवं विपणन कला का प्रदर्शन किया। वहीं वाद्ययंत्रों के साथ छात्र समूह, संगीत अध्यापक इन्तजार अली व लीलाधर कत्थक द्वारा प्रस्तुत ऑरकेस्ट्रा कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।

 

 

छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आगन्तुकों के लिए आकर्षण, मनोरंजन एवं उत्साह का आधार बना। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियाँ नृत्य अध्यापक आदिल खान के निर्देशन में दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन आनन्द कंवर एवं कविता प्रजापत ने किया। कार्यक्रम में कल्पना जांगिड, नूतन शर्मा, पायल चोटिया, भवानी सिंह, नरेन्द्र तंवर, नरेश शेखावत एवं मुदित शर्मा आदि ने सहयोगीय भूमिका निभाई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page