पेरिस। भारत के ज्ञानेंद्र ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को ग्रीको रोमन के 59 किग्रा वर्ग में सराहनीय प्रदर्शन किया। लेकिन वह कांस्य पदक मुकाबले में नहीं पहुंच सके और इसके साथ ही ग्रीको रोमन में भारत का सूपड़ा साफ हो गया।
ग्रीको रोमन में कल और आज उतरे आठ भारतीय पहलवानों में केवल ज्ञानेंद्र ही ऐसे पहलवान रहे जिन्होंने अपने हर मुकाबले के साथ उम्मीद जगाई। लेकिन वह रेपचेज के दूसरे राउंड में हार गए। ग्रीको रोमन पहलवानों की हार के बाद अब भारतीय उम्मीदें महिला पहलवानों पर टिक गई हैं।
महिला फ्री स्टाइल के मुकाबले बुधवार से शुरु होंगे और इसमें ललिता 55, पूजा ढांडा 58, शिल्पी श्योरण 63 और पूजा 75 अपनी चुनौती रखेंगी।
प्रतियोगिता की शुरूआती दिन ग्रीको रोमन में 71 किग्रा में योगेश, 75 किग्रा में गुरप्रीत, 85 किग्रा में रविन्दर खत्री अाैर 98 किग्रा में हरदीप को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे दिन ज्ञानेंद्र 59, रविंद्र 66, हरप्रीत 80 और नवीन 130 अपने अपने मुकाबले हार गए।