hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र के KYD नहर में आज एक अज्ञात शव तैरता हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार शव अर्धनग्न पुरुष का बताया जा रहा है।
नहर में शव को तैरता देख आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैली गई। शव को तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिससे खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस द्वरा शव को नहर से बाहर निकाला गया है।
खाजूवाला के KYD नहर के 61 हैड के पास नहर में अर्धनग्न पुरुष का शव तैरता हुआ मिला है। पुलिस द्वरा शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।