
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर में क्रिकेट सट्टा कारोबार हो या रुपयों के लेनदेन वाला हवाला कारोबार लागातर अपनी जड़ें फैलाता जा रहा है। पुलिस कई जगहों पर करवाई भी करती है लेकिन ये कारोबार निरंतर बढ़ते ही जा रहे है।
क्रिकेट मैच आज कल प्रतिदिन हो रहे है वही आईपीएल जैसी प्रतियोगिता जब होती है तब दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेते है जिससे इसकी लोकप्रियता बढती जा रही है। क्रिकेट मैचो पर सट्टा करने का कारोबार बहुत पुराना है।
बुकि इस कारोबार को करते है और इनके तार बड़े बड़े शहरों के सट्टा कारोबारियों से जुड़े होते है। बड़े शहरों में बैठे बड़े बुकियों के तार विदेशों तक जुड़े होते है इसलिए यह नेटवर्क जाल की तरह फैला हुआ है।
आजकल कुछ मोबाइल एप या फिर ऑनलाइन लिंक के जरिये भी क्रिकेट सट्टा व्यापार फल फूल रहा है। एक निश्चित दिन पर लेन देन भी होती है, मोबाइल रिचार्ज की तरह एप या लिंक आईडी में पैसे रिचार्ज कर भी सट्टा खेला जा रहा है। यह सट्टा केवल क्रिकेट मैच पर ही नहीं अन्य खेलों पर भी खेला जाता है। जानकारी के अनुसार एक सट्टा एप से जुड़े व्यक्ति ने पिछले कुछ महीनों पहले बीकानेर में शाही शादी भी की थी।
हवाला कारोबार भी शहर में अपनी जड़े मजबूत बना चूका है जब भी हवाला कारोबार का नाम आता है तो बीकानेर का नाम कही न कही जुड़ ही जाता है। बीकानेर पुलिस को इस पर गंभीर कार्रवाई करनी होगी। सूत्रों के अनुसार बीकानेर में कई लोगों ने क्रिकेट सट्टे में पैसे हार जाने की वजह से आत्महत्या तक कर ली थी।
शहर के कई युवा इन कारोबार का शिकार हो चुके है इनके मोबाइल में कई ऑनलाइन सट्टे की एप इंस्टाल है। जल्दी पैसे कमाने की लत से शहर में यह कारोबार निरंतर बढ़ता जा रहा है।