बीकानेर। नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम लगातार 20 वर्षों से सर्वोत्कृष्ट रहता रहा है। इस बार भी शाला के तीन छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 10 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक व 35 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
प्राचार्य राजेश रंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10 के छात्र सुनील कुमावत व कुणाल स्वामी दोनों ने संयुक्त रूप से 91.33′ अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं 90.17′ अंक प्राप्त कर भावना दूसरे स्थान पर रही। सुनील कुमावत व कुणाल स्वामी ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर शाला प्रबंध निदेशक लक्ष्मीनारायण रंगा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शाला परिवार के सभी सदस्यों को बधाई ज्ञापित की।