राजस्थान के इस जिले में महसूस किये गए भूकंप के झटके

0
earthquake
earthquake







हैलो बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर संभाग के चूरू जिले में आज दोपहर तीन बज कर पांच मिनिट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए है। आमजन मे भूकम्प को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

 

जानकारी के अनुसार भूकम्प के झटके से मामूली कंपन महसूस हुआ था। चूरू के तारानगर में भी भूकम्प के झटके किये महसूस गए। स्थानीय दूकानदार भूकम्प के झटके महसूस कर दुकान से बाहर निकल आये। भूकम्प के झटकों से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है।

 

 

 

हादसा : सड़क किनारे तीन बार पलटी बस, मच गई चीख पुकार, 50 यात्री घायल