Share

बीकानेर hellobikaner.com जनमानस के कल्याण व पर्यावरण शुद्धीकरण हेतु एक छोटा सा प्रयास छोटीकाशी धर्म नगरी बीकानेर की पावन धरा पर अयुत चंडी महायज्ञ 25 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 तक महानंद जी के मंदिर हरसोलाव तालाब के पास आयोजन होने जा रहा है।

आज भूमि पूजन व पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम हुआ यज्ञचार्य पंडित मक्खन शास्त्री ने बताया कि 250 वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा 10000 दुर्गा सप्तशती के पाठ का वचन होगा वह साथ में यज्ञ होगा आचार्य त्रिविक्रम व्यास ने बताया कार्यक्रम के मुख्य यजमान गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया होंगे।

आज भूमि पूजन के कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश चुरा, देबू चोरूराम सुथार, शिवजी कलाकार, इत्यादि उपस्थित रहे साथ में ही कार्यक्रम के अयुत चंडी महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन लालगढ़ पैलेस में स्थित शिव विलास मैं बीकानेर राजघराने की राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी जी, राष्ट्रीय संत लाल बाबा जी, पुजारी बाबा जी, कर्मकांड भास्कर नथमल जी पुरोहित, कन्हैयालाल कल्ला, कम्मू महाराज, श्रीनाथ व्यास, रमेश पुरोहित, बाल जी व्यास, व मुलवास सिलवा में गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया सपत्नीक द्वारा गणमान्य लोग उपस्थित में किया गया।

बीकानेर : एक व्यक्ति को सड़क पर मिला पर्स, कुछ ऐसा था पर्स में की आप

बीकानेर : राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए आंदोलन 21 फरवरी को

About The Author

Share

You cannot copy content of this page