भोपाल। मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में आज लोग उस समय आश्चर्यचकित रहे गए जब जिस व्यक्त को मृत समझकर उनकी अंत्येष्टि की तैयारी चल रही थी, वह जिंदा निकला।
बैरागढ़ में कई संस्थाओं से जुड़े 76 वर्षीय मोटूमल वासवानी को 6 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजन के मुताबिक सोमवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रख दिया गया था।
इस दौरान उनके परिजन उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती करने की चर्चा भी कर रहे थे। डॉक्टरों ने इस स्थिति में शिफ्ट करने में खतरे की बात कही थी। आज सुबह डॉक्टरों ने श्री वासवानी के परिजन को उन्हें ले जाने के लिए कह दिया।
श्री वासवानी के परिजन ने उनकी अंत्येष्टि की तैयारी शुरू कर दी। सुबह लगभग 10 बजे जब वे श्री वासवानी को अस्पताल से एंबुलेंस से घर ला रहे थे, तब रास्ते में अचानक वे उठ गए और पूछा कि उन्हें कहां ले जा रहे हैं। यह देखकर उनके परिजन चकित रह गए।
इसके तत्काल बाद एक परिचित डॉक्टर ने उन्हें देखा और श्री वासवानी को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।