Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                                             बीकानेर।  मूंगफली निकालने अपने खेत पहुंचे बच्चों के साथ मारपीट की व जब उनका पिता आया तो भाई ने उसका सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने भाई भाभी के खिलाफ आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। गांव लिखमादेसर निवासी 43 वर्षीय प्रभुनाथ पुत्र मेघनाथ सिद्ध ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे उसके बेटे बलराम व लालनाथ ट्रेक्टर लेकर खेत में मूंगफली चालने के लिए पहुंचे। खेत में उसकी बेटी सीता व छोटा बेटा विष्णु पहले से मौजूद थे।

 

जब वे ट्रेक्टर लेकर खेत पहुंचे और चाल कृषि यंत्र लगाने लगे तभी परिवादी का भाई ज्ञाननाथ सिद्ध अपनी पत्नी नेमी देवी के साथ मौके पर पहुंचा। दोनों ने बच्चों के साथ मारपीट की व खेत में फसल नहीं निकालने दी। बच्चों ने अपने पिता को फोन किया तो परिवादी अपनी पत्नी गीतादेवी के साथ खेत पहुंचा। भाई व भाभी को ओलमा देने पर दोनों ने उसे घेरकर पीटा।

परिवादी ने बताया कि आरोपी ने लोहे की एंगल से उसका सिर फोड़ दिया जिससे सिर में 8 टांके लगे है। आरोपी ने बोलेरो से उसे कुचलने का प्रयास किया और आइंदा खेत में आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक थानाधिकारी धर्मपाल को दी है। विदित रहें इस मामले में परस्पर ज्ञाननाथ ने भी पूर्व में प्रभुनाथ व उसकी पत्नी व बच्चों के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page