हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दौसा जिले के मानपुर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल को गुरुवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की जयपुर में द्वितीय इकाई में शिकायत की कि मानपुर थाने में उसके विरुद्ध दर्ज मामले में हल्की धारायें लगाने और आरोपियों के नाम निकालने की एवज में थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल अजीत सिंह जाटव उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की जयपुर द्वितीय इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने सत्यापन के बाद अजीत सिंह को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। डाॅ मेहरड़ा ने बताया कि अजीत सिंह ने परिवादी से सात हजार रुपये शिकायत से पहले और तीन हजार रुपये सत्यापन के दौरान ले लिये थे।