हैलो बीकानेर : बीकानेर में आज…
दिनांक : 30/07/2021, आज के प्रमुख आयोजन/गतिविधियाँ…
- स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री शान्ति धारीवाल शुक्रवार को सांय 7 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल शनिवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक श्प्रशासन शहरों के संगश् अभियान को लेकर बीकानेर संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे। वे अपराह्न 3.30 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला चार दिवसीय दौरे पर शक्रवार को दोपहर 2 बजेे बीकानेर पहुंचेंगे। ऊर्जा मंत्री डॉ.कल्ला इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 2 अगस्त को रात 11.30 बजे रेलमार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- बीकानेर शहर के 5 केन्द्रों पर आज ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर कोविड 19 का टीकाकरण होगा, वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी होगा बीकानेर शहर में टीकाकरण, 42 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर होगा कोविड टीकाकरण।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं का परिणाम आज यानि शुक्रवार को शाम 4 बजे घोषित किया जायेगा। परिणाम www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।
- साहित्यकार सांवर दइया की 30वीं पुण्यतिथि पर आज यानि 30 जुलाई को ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय साहित्य अकादेमी से पुरस्कृत कहानीकार कवि सांवर दइया आधुनिक राजस्थानी सहित्य के अग्रिम पंक्ति के रचनाकार माने जाते हैं, उनकी बीस से अधिक विविध विधाओं में पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा उनके द्वारा संपादित कहानी संग्रह उकरास को महाविद्यालय पाठ्यक्रम में वर्षों से पढ़ाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी समाज के संयोजक डॉ. नीरज दइया ने बताया कि कल शुक्रवार फेसबुक पर शाम 5 बजे आयोजित संवाद में लंदन से इंदु बारैठ, जोधपुर से मनोहरसिंह राठौड़, जयपुर से फारूख आफरीदी और बीकानेर से बुलाकी शर्मा स्मृतिशेष सांवर दइया के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार रखेंगे। इस आयोजन में अनेक साहित्यकार और पाठक हिस्सा लेंगे।
Link : https://www.facebook.com/100347945567095/posts/138761898392366/
बीकानेर में आज….. इस समाचार से आपको शहर में आज होने वाली प्रमुख गतिविधियों से अवगत करवाया जायेगा, आप अपने आयोजन या कोई भी गतिविधि की जानकारी हमें हमारे ईमेल के पते पर रात 12 बजे से पहले तक भेज सकते है : [email protected]