श्रीगंगानगर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। रोटरी बीकानेर मरूधरा, रोटरी क्लब श्रीगंगानगर और राजस्थान पुलिस बीकानेर रेंज के संयुक्त तत्वाधान मे नशामुक्ति हेतु जनजागरूक अभियान एक संकल्प – नशामुक्त जिन्दगी की ओर कार्यक्रम मे आईजी डाॅ बी.एल. मीणा व जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते ने हरिकिशन पब्लिक स्कूल और सुरेन्द्र डेंटल काॅलेज के 400 छात्र छात्राओं को नशा मुक्त जिन्दगी के लिये शपथ दिलाई।
क्लब सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि शाला परिसर मे आयोजित नशा अभियान का नेत्तृत्व कर रहे आईजी बी एल मीणा ने छात्रों और विभिन्न सामाजिक संगठन से आये गणमान्यजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपराध होने की प्रमुख वजह मे नशा है, हमे अपराध मुक्त समाज के लिये नशे की प्रवृति रोकनी होगी। इसके लिये विद्यार्थि जीवन मे ही हमे संकल्पित होकर नशा छोड़ना होगा। उन्होने जन जन को संकल्पित करवाने के लिये सभी सामाजिक संगठनों का आह्वान किया।
समाज को नशा मुक्त करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता: जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा ने की श्रीगंगानगर मे नशा मुक्त जिन्दगी अभियान की शुरूआत
श्रीगंगानगर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का रहा विशेष सहयोग
नशे करने वालों के ईलाज हेतु व नशा व्यापारियों की शिकायत वाट्सएप
कार्यक्रम मे जिला कलक्टर शिव प्रसाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे से समाज की तस्वीर विकृत नजर आती है और घर परिवार जनों के लिये दुख और संकट की स्थिति ले आता है। समाज को नशा मुक्त करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके लिये हमे युवाओं, श्रमिक वर्ग को जागरूक करेंगें, सभी को इस संकल्प मे स्वेच्छाा से आगे होना ताकि अपने मित्रों, परिवारजनों व समाज के लोगो नशे से बचाये।
एसपी हेमंत शर्मा ने कहा नशे के विरूद्ध अभियान मे श्रींगगानगर पुलिस जन जागरूकता के साथ साथ नशा करने वाले व्यक्ति के पुनर्वास सहायाता तथा नशा उत्पादोें के व्यापारियों पर कानूनी कार्यवाही करेगी। ऐसे लोगों की शिकायत वाट्सएप पर हो सके इसके लिये एक विशेष नम्बर भी अतिशिघ्र जारी किये जायेगें।
कार्यक्रम मे अभियान से जुड़े मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने नशायुक्त जिन्दगी के विपरित जिन्दगी जीने और सफलता पाने के बेहतरीन रोचकतापूर्ण उदाहरण रखे जिससे उपस्थित जन समूह मे नशे के विरूद्ध संकल्प लेने हेतु उत्साहित नजर आये।
कार्यक्रम मे अभियान के सहसंयोजक रोटरी क्लब बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने अभियान के तहत होने वालों कार्यो की विस्तृत रूपरेखा रखते हुए कहा कि अभियान अभि प्राथमिक चरण मे है और बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर मे के विभिन्न शहरों और तहसील स्तर पर जन जागरूक अभियान चलायेगा तथा द्वितीय चरण मे नशायुक्त जिन्दगी से इतर खुशहाल जिन्दगी के लाइव दृश्य हेतु एक विशेष कार्यक्रम श्रृंखला भी आयोजित करेगा।
मरूधरा क्लब के अध्यक्ष पूनीत हर्ष ने कहा कि रोटरी क्लब मरूधरा रोटरी के अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क के माध्यम से संभाग के सभी प्रमुख शहरों और तहसीलों पर ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करेगी । पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से संचालित हो रहे ऐसे आयोजन से जागरूकता बढ़ने लगी है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बहुत से छात्र – छात्राओं ने नाट्य अभिनय, भाषण और कवितामयी प्रस्तुतियां देकर नशे के विरूद्ध जागरूक होने का संदेश दिया।
अभियान के संचालन के लिये बीकानेर से रोटे डाॅ विक्रम सिंह तंवर, राहुल माहेश्वरी, प्रेम जोशी, सुनील पोद्दार, क्लब सचिव राजेश बावेजा, राजीव माथुर ने भी अपनी विशेष भूमिका निभाई।
आयोजन के दौरान रोटरी क्लब श्रीगंगानगर के डाॅ सन्दीप चैहान, ने एक स्वर मे इस अभियान को जिले के गांव गांव मे जनप्रतिनिधियों के जोड़ कर संचालित करने का निर्णय किया तथा डाॅ अमरजी सिद्धू, शाला प्रिंसिपल मनप्रीत सिंह पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सभा के दौरान रोटरी प्रांत 3090 के पूर्व व आगामी प्रांतपाल, श्रीगंगानगर के सभी रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव तथा बड़ी संख्या मे रोटेरयिन्स, पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नशा मुक्त जीवन के लिये संकल्पित होकर कर छात्र छात्राओं का उत्साहर्वधन किया।