
पंजाब के अमृतसर में शनिवार की सुबह उपद्रवी तत्वों ने अमृतसर बस अड्डे पर हिमाचल प्रदेश की तीन बसों के शीशे तोड़ दिए और उन पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे।
रामबाग थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक बलजिंदर सिंह ने बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस बल बस अड्डा पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए बस अड्डा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर से आई बस के चालक रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात को वह हिमाचल डिपो की बस लेकर अमृतसर बस अड्डे पर पहुंचे। सवारियों को उतारने के बाद उन्होंने बस को सुरक्षित स्थान पर बस अड्डे के अंदर ही पार्क कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद हिमाचल प्रदेश के ही एक अन्य बस चालक ने उन्हें फोन पर बताया कि हिमाचल प्रदेश की तीन बसों के शीशे तोड़ दिए गए हैं और उन पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं। इसके बाद जब वह अपनी बस के पास पहुंचे तो उनकी बस के शीशे भी टूटे मिले। बस की चारों तरफ खाली स्थान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे।
उल्लेखनीय है कि कुद दिन पहले हिमाचल प्रदेश पहुंचे कुछ लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल और वाहनों पर भिंडरांवाले के पोस्टर लगाए हुए थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद से पंजाब में बसों की तोड़फोड़ करने घटनायें सामने आ रही हैं।
इससे पहले 18 मार्च को राज्य में मोहाली के कस्बा खरड़ के फ्लाईओवर पर भी हिमाचल प्रदेश की यात्रियों से भरी बस पर भिंडरावाले के दो समर्थकों ने हमला कर बस के शीशे तोड़ दिए थे। पुलिस ने इस हमले शामिल दोनों हमलावरों को काबू कर लिया था, जिनकी पहचान गगनदीप सिंह निवासी फाजिल्का और हरदीप सिंह निवासी रोपड़ हाल वासी बल्लोमाजरा के रूप में हुई है। दोनों हमलावर ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से उस ऑल्टो कार को भी बरामद कर ली है।