
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर में हिंदू जागरण मंच नव संवत्सर 2082 के अवसर पर धर्म यात्रा निकालेगा। जागरण मंच के प्रांतीय सह संयोजक शैलेष गुप्ता ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि धर्म यात्रा संतों के सानिध्य में होगी। इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे।
धर्म यात्रा एम एम मैदान से शुरु होगी जहां से यह शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जूनागढ़ पहुंचेगी। जूनागढ़ के सामने संतों के समक्ष महाआरती का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष धर्म कई नवाचार किये गये हैं। इसमें छह से 10 वर्ष के बच्चें मंच पर श्लोक वाचन करेंगे। धर्मयात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये हैं। पुलिस के अलावा मंच के कार्यकर्ता भी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।