हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, हनुमानगढ़। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं वर्तमान में चल रही शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए, जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष, कानाराम ने जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों, पूर्व प्राथमिक शिक्षाओं के कक्षा 1 से 5 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 14 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और ठंड से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला कलक्टर ने कहा कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए होगा, और समस्त विद्यालय स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। इसके अतिरिक्त, जिले में समस्त मदरसों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पूर्व प्राथमिक शिक्षाओं में कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षण समय को आगामी आदेशों तक प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक किया गया है। हालांकि, यह आदेश परीक्षाओं के संबंध में लागू नहीं होगा।
जिला कलक्टर ने समस्त विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे इन आदेशों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करें। यदि किसी संस्था प्रमुख द्वारा उक्त अवधि में कक्षा संचालन किया जाता है, तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जाएगी।