hellobikaner.com

Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। कोटगेट के बाहर सांखला फाटक लालगढ़ के मकान टूट सकते है। जानकारी के अनुसार बीकानेर रेलवे स्टेशन से लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक पटरियों की डबल लाइन बिछाने के लिए कुछ मकानों को तोड़ना पड़ेगा। इसके लिए विभाग जल्द ही सर्वे का काम शुरू हो जाएगा।
इस सम्बन्ध में बीकानेर मंडल ऑफिस से एक प्रस्ताव रेल विभाग के मुख्यालय भेजा गया है जहां से रेलवे लाइन दोहरीकरण को तो स्वीकृति मिली हुई हैं, लेकिन मकानों को अधिग्रहित करने के लिए स्वीकृति मांगी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर रेलवे स्टेशन से लालगढ़ रेलवे स्टेशन तक डबल लाइन करने के दौरान जो भी मकान बीच में आएंगे, उनका अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित वैध मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।
बीकानेर रेलवे स्टेशन से सांखला फाटक तक मकान नहीं है लेकिन सांखला फाटक से लालगढ़ की ओर काफी मकान इससे प्रभावित हो सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक का कहना है कि उन्हें लाइन बिछाने के लिए जितनी जमीन की जरूरत है, उतना ही हिस्सा लिया जाएगा। कुछ जमीन तो पहले से रेलवे के कब्जे में है, जबकि कुछ जमीन लेनी पड़ेगी।
आपको बता दें भारत में हुए लोकसभा चुनाव से पहले ही यहां लाइन दोहरीकरण की योजना बन गई थी। स्वीकृति भी मिल गई थी लेकिन तब चुनाव के चलते इस कार्य को आगे नहीं बढ़ाया गया। अब इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
इस बीच अगर किसी ने कब्जा करके मकान बनाया है तो उसे भी तोड़ा जाएगा। जिसका कोई मुआवजा मिलना भी मुश्किल है। वहीं दूसरी तरफ जिनके घर वैध है और पट्टाशुदा है, उनके मकान तोड़ने से पहले मुआवजा दिया जाएगा। फड़ बाजार क्षेत्र का कुछ हिस्सा भी इसकी चपेट में आ सकता है। कुछ दुकानें भी हट सकती है। किसका क्या हटेगा? ये अभी तय नहीं है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page