हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर सिटी और आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय बीकानेर के सयुक्त तत्वाधान मे आज दिनाक 11/01/25 को सुरदासानी बगेच्ची मे आज के विशाल नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन हुआ, क्लब के प्रेसिडेंट अजय पुरोहित ने बताया की शिविर मे लगभग 200 से ऊपर रोगियों ने लाभ उठाया, साथ ही 10 रोगियों का चयन ओपरेशन के लिए हुआ है, इसी क्रम मे क्लब के सचिव सरजू नारायण पुरोहित ने बताया की चयनित हुए रोगियों का दिनाक 12/01/25 को ऑपरेशन निसुलक् करवाया जायेगा, और उनको चस्मे भी दिये जायेंगे,
आज शिविर का विधिवत् सुभारंभ पूर्व प्रांतपाल राजेश जी चूरा और सुर्दासानी बागचि के शंकर जी पुरोहित ने किया, क्लब कोसाध्यक्च कैलाश राठी ने बताया की आये हुए सभी रोगियों का रजिस्ट्रेश करने के बाद सभी के लिए चाय काफी और अल्पहार की पूर्ण व्यवस्था की गई थी, इस कार्य मे रोटरी के सदस्य, डॉ रितेश व्यास, एडवोकेट नितिन चूरा, राम दत्त पुरोहित, अभिषेक चूरा, लक्ष्मी नारायण चूरा, पूनम जी जोशी, का पूरा तन, मन से सहयोग रहा, साथ ही रामपुरिया लॉ कॉलेज के विदार्थी का भी सहयोग रहा, शिविर के अंत मे क्लब के पूर्व पर्सीडेंट सुरेंद्र जी चूरा ने डॉ आशीष जोशी और उनकी टीम का उपरना और मोमेंटो देकर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही भविस्य मे और लोक कल्याण करने का सभी सदस्यो ने संकल्प लिया, धन्यवाद