Share

हैलो बीकानेर, सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य। राजगढ़ शहर के बाबा रामदेव मन्दिर में परम् विदुषि डॉ.राधिका दीदी द्वारा वाचित श्रीरामकथा में छठे दिन भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला। सोमवार को कथा वाचन करते हुए हरिद्वार से पधारी डॉ. राधिका दीदी ने कहा कि मनुष्य को कर्म के साथ-साथ सद्कर्म भी करने चाहिए ताकि उसके द्वारा जाने अंजाने मे हुए पापो का निवारण हो सके। उन्होने राम-सीता विवाह का सुन्दर तरीके से वर्णन किया। इस दौरान डॉ.राधिका ने चार फेरों का महत्व समझाते हुए कहा कि इनको अर्थ, धर्म, काम मोक्ष के रूप मे माना गया है।

Yeh Betiya

बाबा रामदेव मन्दिर के पुजारी बाबुलाल स्वामी ने सेवन स्टार को बताया कि आयोजित श्रीरामकथा में ओमजी राठी, श्रवण कुमार ढिग़ारला वाले, शुभराम सैनी, सुरेन्द्र सैनी, ओमप्रकाश प्रजापत, काशीराम चौहान, जगदीश तंवर, नन्दकिशोर मोदी, ओम मोदी, कृष्ण मोदी, पूनम वर्मा, आर.एस.मैमोरियल स्कूल के निदेशक महावीर सिंह शेखावत, नन्दकिशोर सोलड़ा, सुरेश अग्रवाल, नरेश सैनी, नथमल धेरड़, शम्भुजी धेरड़, महेश धेरड़, विनोद कुमार धेरड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page