hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस और दुकान पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज सुबह छापा मारा। इस कार्रवाई के बाद सीएम गहलोत के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे वो मीडिया से को बता रहे है की ….

गहलोत ने कहा की जब पहले हमारे उपर पोलिटिकल क्राइसिस आया था तब भी इनके यहाँ जोधपुर में ईडी की रेड हुई थी। गहलोत ने कहा मेरा भाई 40-45 साल से अपना काम कर रहे है मै अपना काम का रहा हूँ, हमारे परिवार में ऐसा को सिस्टम रहा ही नहीं, मैंने अपने आप को इतना राजनीति के अन्दर इन्वोल रखा की घर में भी शादी विवाह होने पर में एक वर्कर के रूप में जाता हूँ।

 

गहलोत ने कहा की मै दिल्ली में एक्टिव हूँ या फिर मैंने राहुल गांधी जी के मोमेंट में भाग लिया तो उसका बदला भाई से क्यों लिया जा रहा है। क्राइसिस सरकार पर आता है तो भी वहां ईडी की रेड होती है जबकि उनका कोई सम्बन्ध ही नहीं राजनीति से, उनके परिवार से कोई भी सदस्य राजनीति में है ही नहीं, समझ से परे है की इस तरह आप ने छापे मार दिए, ई डी से अब सीबीआई यह समझ के परे है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page