अपनी बेबसी पर आंसू बहाती नगर विकास न्यास को राजस्व देने वाली कॉलोनी
हैलो बीकानेर,। बीकानेर शहर की बढती जनसँख्या को देखते हुवे लोगो का रुख कॉलोनियो की तरह होता जा रहा है बीकानेर शहर के सबसे नजदीक अगर कोई कॉलोनी है तो वो मुरलीधर व्यास कॉलोनी ही है। कॉलोनी बसे तो कई साल हो गए कई सरकारे भी आकर चली गयी, कई वादे भी हुवे कुछ काम भी हुआ लकिन समस्या वैसी की वैसी। हैलो बीकानेर को पुरषोत्तम रंगा से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है कॉलोनी के बीचोबीच करमीसर रोड़ पर करीब एक साल पहले लाखो रुपए खर्च करके नई सड़क बनाई गई और बीचो बीच डिवाइडर बनाये गए कुछ ही महीनों में डिवाइडर कई स्थानों से टूटे पड़े हैं और कई स्थानों पर सड़क पानी में बह गई है करमीसर फाटे से लेकर करमीसर रोड़ पर जगह जगह खड्डे पड़े हैं कई जगह पानी के रिसाव के कारण सड़को में खड्डे पड़े हैं नगर विकास न्यास की ऒर से बनाई गई जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण सड़क में जगह जगह चेचक के रोग जैसे खड्डे पड़े हैं जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण पानी की बर्बादी हो रही हैं। इसी लापरवाही के कारण सड़क को तो नुकसान हो रहा है वही आस पास के इलाको में मकानों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिससे अनेक बीमारिया फैलने की आशंका बनी हुई है जिन खड़ो में पानी भरा है उसमें मच्छरों का साम्राज्य बना हुआ है जिससे अनेक बीमारी उतपन्न होने लगी हैं इस बाबत में हमारे नगर विधायक नगर विकास न्यास के अध्यक्ष को कई बार पत्र प्रेषित किया गया लेकिन आज तक किसी ने भी कॉलोनी की और ध्यान नही दिया । फोटो पुरषोतम रंगा
अपनों पे करम गेरो पे सितम ये जाने वफाह यु गौर न कर।
समय रहते ध्यान नही दिया गया तो बची खुची सड़क भी अपना अस्त्तित्व खो देगी। इसका सुध लेने वाला कोई नही है सभी अपनी राजनीति गोटिया सेकने में मशगूल हैं सीवर लाइन का काम किया गया लेकिन उसकी जांच कभी नही की गई सीवर लाइन में थोथ होने के कारण सड़क में जगह जगह खड्डे पड़ गए है।
यह भी पढ़े : मुरलीधर रोड पर टूटी सड़क से बने गढ्ढे से हो रही राहगीरों को काफी परेशानी