Share

कोलकाता।   पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह किसी खास समुदाय के लिए काम नहीे करती हैं और सभी वर्गाें के कल्याण में विश्वास रखती हैं।
सश्री बनर्जी ने कल यहां एक कार्यक्रम में कहा“ कुछ लोगों का कहना है कि मैं अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने में लगी हूं लेकिन राज्य में इसाई,बौद्ध, जैन ,सिख और अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी है। मैं किसी खास समुदाय के लिए काम नहीं कर रही हूं और जिस पद पर अासीन हूं उसके अनुसार सभी वर्गों की देखभाल मेरी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)शासित राज्यों में कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में मीडिया को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में स्वाइन फ्लू से इतने लोगों की मौत के मामले में मीडिया चुप्पी साधे हुए है और सभी भाजपा शासित राज्यों में मीडिया इसी तरह चुप है।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अगर कोई छोटी सी भी घटना हो जाती है तो मीडिया इस मामले को बेवजह तूल देने लगता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page