Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर । आज के युग में मोबाइल जीवन हिस्सा बन गया है व्यापार और परिवार के लोगों से जुड़ने का सबसे आसन तरीका मोबाइल बन चूका है। अब अगर आपका मोबाइल गुम हो जाये तो आपका जीवन अधुरा सा  हो जायेगा इस सम्बन्ध में राजस्थान पुलिस ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।

 

 

राजस्थान पुलिस लगातार मोबाइल चोरी या गुम होने के सम्बन्ध में समय समय पर एडवाइजरी जारी करती रहती है।  राजस्थान  पुलिस ने मोबाइल के गुम होने या चोरी होने पर क्या सावधानी बरती जाए, इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है। अगर आपका मोबाइल अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाते है तो इसके गलत काम में उपयोग की संभावना रहती है। ऐसे में भविष्य में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है या आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। इन खतरों को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आमजन को सतर्क किया गया है।

 

 

राजस्थान पुलिस की ओर से X पर जारी बयान में कहा गया है- ‘मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसे नजरअंदाज नहीं करें। इसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवाने के साथ ही ceir.gov.in के block stolen/lost mobile सेक्शन में जाकर मोबाइल को ब्लॉक करना नहीं भूलें. जिससे फोन के गलत उपयोग से बचा जा सके। राजस्थान पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तैयार है। इस स्टेप फॉलो कर खुद करें मोबाइल को ब्लॉक स्थानीय पुलिस थाने में जाकर या www.police.rajasthan.gov.in पर lost article report पर जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाएं। गुम या चोरी हुए मोबाइल नंबर की नई सिम मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें।

 

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका खोया हुआ या चोरी हुआ मोबाइल हैंडसेट में जैसे ही कोई नई सिम लगाएगा तो उसका नंबर ट्रेसेबलिटी रिपोर्ट में दर्ज हो जाएगा। यह ट्रेसेबलिटी रिपोर्ट पुलिस को उपलब्ध होगी और शिकायतकर्ता भी www.cier.gov.in पर check IMEI request status पर इसे देख सकते हैं। मोबाइल ट्रेस होने पर परिवादी पुलिस की मदद से अपने मोबाइल की तलाश करवा सकता है। चोरी या गुम हुआ मोबाइल मिलने पर ceir के होम पेज पर जाकर un-block found mobile ऑप्शन का चयन कर मोबाइल हैंडसेट को un-block किया जा सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page