हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, चुरु। राजस्थान में चुरु जिले के सालासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक चावल के छिलके के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही 20 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करके चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शुक्रवार को बताया कि सालासर थाना के सहायक पुलिस उप निरीक्षक जयप्रकाश पुलिस बल के साथ कल देर रात फतेहपुर-सुजानगढ़ मार्ग पर भगीवाद चौराहे के पास नाकाबंदी करके वाहनों की जांच कर रहे थे कि इसी दौरान हरियाणा नंबर के एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें चावल के छिलकाें के कट्टे भरे थे। कट्टे हटाकर देखा गया तो नीचे छुपी हुई भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बियर के कार्टून मिले।
उन्होंने बताया कि ट्रक में बियर के 370 और वाइट ब्लू व्हिस्की के 17 कार्टून बरामद हुये। इस शराब और बियर का मूल्य लगभग 20 लाख रुपये है। ट्रक चालक नैनाराम जाट (40) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अवैध शराब और बीयर अंबाला हरियाणा से लेकर रवाना हुआ था और पंजाब होते हुये राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जा रहा था।