Share

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
हैलो बीकानेर। जन्मजात विकृतियों और अन्य बाल समस्याओं के पीछे सबसे बड़े कारण एनीमिया व कुपोषण हैं, इन्हें टारगेट किए बिना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का निहित उद्देश्य पूर्ण नहीं हो सकता। इसलिए सभी आरबीएसके दल अपने आंगनवाड़ी व विद्यालय भ्रमण के दौरान स्क्रीनिंग के साथ विफ्स व कुपोषण उपचार जैसे कार्यक्रमों की प्रभावी मोनिटरिंग करें। ये कहना था सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी का वे मंगलवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चल रहे वीकली आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट कार्यक्रम के तहत 19 साल तक के किशोर-किशोरियों को सप्ताह में 1 बार आयरन की गोली खिलाई जाती है। मोनिटरिंग के अभाव में ये कार्यक्रम नहीं चल सकता और ये गोलियां विद्यालयों के स्टोर में ही पड़ी रह सकती हैं। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र भ्रमण के दौरान कुपोषितों की पहचान कर उन्हें कुपोषण उपचार केन्द्रों तक पहुंचाने व ममता कार्ड निरीक्षण कर बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाने का कार्य भी आरबीएसके दल करेंगे। आरबीएसके दल विभाग की नई ऊर्जा है उन्हें अपने नियमित भ्रमण के साथ मौसमी बीमारियों से बचाव, राजश्री योजना, मुखबिर योजना जैसे विभागीय कार्यक्रमों में भी योगदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों व मदरसों की संख्या का आंकड़ा सम्बंधित विभागों से मिलान करने व लक्ष्यों को संशोधित करवाने के निर्देश दिए।
आरबीएसके नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने एक-एक दल द्वारा किए गए कार्यों का सूक्षमता से मूल्यांकन किया। उन्होंने सभी आयुष चिकित्सकों से नियत समय में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों व मदरसों में बच्चों की स्क्रीनिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकाधिक बच्चों को लाभ दिलाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने और प्रत्येक रेफरल केस को आवश्यकतानुसार उच्चतर चिकित्सा संस्थान तक लेजाने के लिए बेहतर फोलो अप के निर्देश दिए। रिपोर्टिंग को पुख्ता बनाने के लिए सर्जिकल, मेडिसिनल व सामान्य प्रक्रियाओं का वर्गीकरण स्पष्ट किया।
बैठक में डीईआईसी प्रबंधक बिजेंद्र भाटी, साइकोलोजिस्ट सोनू गोदारा, ऑडियोलोजिस्ट दीपक दाधीच, ओप्थोमेट्रिस्ट श्रवेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आशुराम व डेंटल हाईजीनिस्ट संजय शर्मा सहित सभी 14 दलों के आयुष चिकित्सक व फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page