ashok-gahlot

ashok-gahlot

Share

बीकानेर hellobikaner.com प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की मूर्ति और स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पानी की उपलब्धता को लेकर प्रदेश सरकार काम कर रही है जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक नल पहुँचाया जा रहा है, इस योजना में आधा पैसा प्रदेश सरकार का है हमने भारत सरकार से इस योजना का समय बढाने की मांग की है। 50 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है।

 

गहलोत ने कहा की देश में पहले से ही महंगाई बढ़ी हुई है उपर से इन्होने जीएसटी लगा दिया है और महंगाई बढ़ेगी, मोदी जी की इस निति से चलते देश तकलीफ पा रहा है। चाहे नोटबंदी हो, किसान कानून हो, जीएसटी हो और अग्निपथ हो इस सब को नेशनल डिबेट बना देते तो स्वत: ही इन सब की कमियां दूर हो जाती।

 

लेकिन जिस तरह वो चाहते है की विपक्ष समाप्त हो जाये देश में, कांग्रेस मुक्त भारत बनायेंगे ये निति सबके सामने आ गई उनकी, वो चाहते है देश में एक पार्टी का शासन हो भारतीय जनता पार्टी/आरएसएस ये जो उनकी खतरनाक मंशा है मोदी जी की है या बीजेपी की है या आरएसएस की है मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है।

 

देश में खतरनाक खेल हो रहा है पूरा देश चिंतित है दम घुटने वाला माहौल है देश के अन्दर ….

About The Author

Share

You cannot copy content of this page