जयपुर hellobikaner.in राजस्थान विधानसभा के इतिहास में रविवार 14 नवम्बर को पहली बार बाल सत्र हुआ, जिसमें दो घंटे तक देश प्रदेश से आए बच्चों ने सदन चलाया। देश-प्रदेश से 200 बच्चे विधायक और मंत्रियों की भूमिका में विधानसभा पहुंचे थे। बच्चों को मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री और विधायक की भूमिका दी गई।
सदन में बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी उसी हिसाब से की गई। बच्चों ने जनता से जुड़े सवाल और मुद्दे उठाए। परीक्षाओं में नेटंबदी जैसा मुददा प्रमुखता से उठाया गया, जिस पर हंगामा और वॉकआउट हुआ।
बाल विधायक टोक बनी गंगानगर की कसीस ने टोक विधायक व पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट को फोन लगाकर बात की। कसीस ने सचिन पायलट को बताया की वो टोक विधायक ही क्यू बनी? कसीस और सचिन के बीच हुई फोन पर इस बातचीत का ऑडियो पूर्व सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सुशील असोपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उपलोड किया है।
जिसने बच्चों का दिल जीत लिया, समझो उसने सबका दिल जीत लिया। @SachinPilot pic.twitter.com/La0X8s1m1B
— Sushil Asopa (@SushilAsopa) November 16, 2021
ऑडियो के अनुसार सचिन पायलट ने बच्ची से कहा की वो जब भी गंगानगर आयेंगे तो उनके घर जाकर चाय पीने जरुर आयेंगे।