हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जिले में शीतलहर के मध्य नजर जिले के समस्त निजी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है। अन्य कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने समस्त निजी विद्यालय संचालकों को इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जारी आदेशों की अवहेलना करने वाले निजी विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शिक्षकों और कार्मिकों का समय यथावत रहेगा।