Share

DSC_0775 DSC_0784 DSC_0794 DSC_0797 DSC_0801

हैलो बीकानेर,। राजस्थान सरकार के उपक्रम आरकेसीएल द्वारा अधिक सूचना प्रोद्योगिकी के नये केन्द्र एस एस आई ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन बीकानेर के मुरलीघर व्यास नगर के सैक्टर सी में एसबीबीजे एटीएम के पिछे लाल सागर महादेव मठ शिवबाड़ी के अधिष्ठाता संवित स्वामी सोमगिरी महाराज एवं वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, रंगकर्मी मधु आचार्य ‘आशावादी’ द्वारा किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वामी सोमगिरी महाराज ने सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से केवल अर्थाजन न कर अपने जैविक संस्कार का ज्ञान अर्जित करने और कम्प्यूअर मोबाइल के दुरूपयोग को रोकने पर जोर दिया। मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने आज के युग में हर क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता और उपयोगिता को देखते हुए सुगम्य ज्ञान केन्द्र के खुलने को उपयोगी बताया। रमेश बोहरा ने ज्ञान केन्द्र की तरफ से अतिथियों को स्वागत व आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का संचालन किया।
एसएसआई ज्ञान केन्द्र की प्रधान निहारिका बोहरा ने बताया कि सी-107 मुरलीधर व्यास नगर में संचालित एस एस आई ज्ञान केन्द्र में ओ लेवल, ए लेवल, पीजीडीसीए, टेली बेसिक कोर्स डीटीपी, आरएससीआईटी (आकेसीएल), स्कूल व कॉलेज कोर्स आदि पाठ्यक्रमों का अध्ययन प्रशिक्षण दिया जायेगा। निहारिका बोहरा कहा कि संस्थान में 20 वर्षो के अनुभवी प्रशिक्षक सुनील सोनी प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों की उपस्थिति को देखते हुए और भी पाठ्यक्रम शुरू किये जायेगें। निहारिका ने कार्यक्रम के अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में डिस्कॉल जोधपुर के अधिशाषी अभियन्ता डी.के.व्यास, पत्रकार राजेश ओझा, सत्यदेव व्यास, चन्द्र आहूजा, पत्रकार धीरेन्द्र आचार्य, रामसहाय हर्ष, रोहित बोड़ा, सुभाष बोहरा, के.सी. बोहरा, अनिल बोहरा, आदित्य कल्ला, बीडी हर्ष, दुर्गेश बोहरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित हुए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page