हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जिले में अपराधों पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस अपराधियों को पकड़ भी रही है। उसके बाद भी दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है और वे सरेराह अपराधों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुक्ता प्रसाद थाना इलाके का है। जहां एक बिहारी के साथ चाकू की नोंक पर लूट की गई है।
जानकारी मिली है कि बिहार निवासी नवीन कुमार यादव नोखा से बीकानेर आया था। उसकी लालगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन थी। लालगढ़ जाने के लिए हरे रंग की टैक्सी में बैठा। रास्ते में गुरूद्वारे के पास सुनसान जगह देखकर उसे चाकू दिखाया। नौ हजार रूपए लूट लिए। आगे बाबूलाल फाटक के पास उसने बचकर भागने की कोशिश की। आरोप है कि उस पर चाकू मारने की कोशिश भी हुई।
वह कैसे भी बचकर भागा। फाटक के दूसरी ओर पब्लिक होने की वजह से आरोपियों को भागना पड़ा। आरोपियों की संख्या दो बताई जा रही है। बाद में लोगों ने उसे समझाकर एक टैक्सी में मुक्ताप्रसाद थाने के लिए रवाना किया।