Narendra Modi

Narendra Modi

Share

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा की लॉकडाउन (Lockdown) अब 3 तक बढाया जाता है जिसका एक मात्र कारण है कोरोना के संक्रमण को कैसे भी करके रोकना। पीएम मोदी ने साफ़ कहा की अलगे 7 दिन लॉकडाउन में और सख्ती की जाएगी।

पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि वो अनुशासन का पालन करें, हॉटस्पॉट पर नज़र रखें क्योंकि नए Hotspot नहीं बनने देने हैं। पहले Lockdown की घोषणा के बाद कई राज्यों में पुलिस की सख़्ती देखने को मिली थी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अगले एक सप्ताह के लिए और सख़्ती की जाएगी।

रेलवे की यात्री सेवाएं भी तीन मई तक निलंबित

उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल तक देश के हर जिले, मोहल्ले, गली को बारीकी से परखा जाएगा कि Lockdown का कैसे पालन हो रहा है और जहां Corona Virus के मामले नहीं होंगे, उन इलाक़ों को कुछ छूट दी जाएगी।

यह छूट सशर्त दी जाएगी और अगर ये शर्तें टूटेंगी तो उनसे छूट छीन ली जाएगी। एक प्रकार से लोगों पर ज़िम्मेदारी है कि वो नियमों में रहें। किन इलाक़ों को किन नियमों और प्रक्रिया के बाद छूट दी जाएगी इसकी घोषणा सरकार बुधवार को करेगी।

LIVE. Addressing the nation.

LIVE. Addressing the nation.

Narendra Modi ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಸೋಮವಾರ, ಏಪ್ರಿಲ್ 13, 2020

हालांकि, पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में साफ़ किया कि यह फ़ैसला ग़रीब और मज़दूर लोगों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है और जिन इलाक़ों को 20 अप्रैल के बाद छूट दी जाएगी उसमें कुछ व्यावसायिक गतिविधियां की जा सकती हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page