हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, स्पोर्ट्स डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज चौथे टेस्ट मैच का आखरी दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
यशस्वी जायसवाल को छोड़ भारत के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। यशस्वी जायसवाल ने 84 रन बनायें वही ऋषभ पंत 30 रनों का योगदान दिया। भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 340 रन बनाने थे। रोहित शर्मा (9), विराट कोहली (5), के एल राहुल (0), रविन्द्र जडेजा (2), पिछली पारी में शतक लगाने वाले नीतिस रेड्डी (1), आकाश दीप (7), बुमराह (0), सिराज (0) और सुंदर नोट आउट रहे (5) बनाकर।
इससे पहले आज सुबह के सत्र में दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नेथन लायन (41) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का समापन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 234रन पर सिमट गई। भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को तीन विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
क्रिकेट जानकारों का मानना है की भारत अगर सिडनी टेस्ट मैच हार जाता है या ड्रॉ कर लेता है तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।
हालाँकि यशस्वी जायसवाल थर्ड अंपायर के विवादित फैसले पर आउट हुए। अब सोशल मीडिया पर लगातार लोग पोस्ट कर रहे है। गावस्कर बोले- थर्ड अंपायर का फैसला गलत, सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान यशस्वी जायसवाल के थर्ड अंपायर की ओर से दिए गए आउट को बिल्कुल गलत बताया। उन्होंने कहा-
यशस्वी नॉटआउट थे। आप ट्रेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहां आपको सिनिपो में दिख रहा है कि सीधी लाइन था। ऐसे में मेरे विचार से यशस्वी जायसवाल नॉटआउट हैं।
आज के मैच के दौरान के कुछ वीडियो वायरल हो रहे है …
Stupid stupid stupid ..
Head should be excluded from the test for this shameful act 💯#RishabhPant 😡😡❣️#INDvsAUS #cheating #YashasviJaiswal #BGT24 Rohit #INDvsAUSTest Retire NOT OUT #sstvi #PAWS pic.twitter.com/Dkt2ianns7— Suhan Raza (@SuhanRaza4) December 30, 2024
🗣 “Yeh optical illusion hai.”#SunilGavaskar questions the 3rd umpire’s decision to overlook the Snicko technology. OUT or NOT OUT – what’s your take on #Jaiswal’s dismissal? 👀#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 | FRI, 3rd JAN, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/vnAEZN9SPw
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024