ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर में खेला जा रहे था . टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और पिछला मुकाबला 6 विकेट से जीत चुकी है. नागपुर का का मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी के लिए बेताब होगी.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 48.2 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 251 रनों का टारगेट मिल गया. जवाब में कंगारू टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई और भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया.
कोहली के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिनी मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली(116) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(टेस्ट, एकदिनी और टी20) में बतौर कप्तान सबसे तेज नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के 159 पारियों में 9094 रन हो गए हैं.
कोहली ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ा है. पोटिंग ने यह उपलब्धि 324 मैच की 203 पारियों में हासिल की थी. इस सूची में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं. स्मिथ ने 220 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे. वैसे उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 286 मैचों में कप्तानी करते हुए 33 शतक के बूते 14878 रन बनाए हैं.
इसके अलावा, कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 4 हजार, 5 हजार और 6 हजार रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. विराट 73 पारियों में 4 हजार, 93 पारियों में 5 हजार और 106 पारियों में 6 हजार रन बना चुके हैं. इससे पहले विराट ने दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के बतौर कप्तान सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. लारा ने यह रिकॉर्ड 164 पारियों में बनाया था, जबकी कोहली ने बतौर कप्तान 124 पारियों में 7 हजार रन बनाए. कप्तान कोहली के नाम एकदिनी क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार, 2 हजार और 3 हजार रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.