Share

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 रोमांचक दौर में है. जहां ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें तय हो गई हैं, वहीं ग्रुप-बी की तस्वीर अभी धुंधली है. मिनी वर्ल्ड के कप नाम से पहचाने जाने वाले इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए आज दोपहर तीन बजे से केनिंग्टन ओवल मैदान पर संघर्ष करेगी, जिसमें उसका मुकाबला वर्ल्ड नंबर वन टीम दक्षिण अफ्रीका से है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. जाहिर है विराट कोहली एंड टीम के सामने राह आसान नहीं रहने वाली, लेकिन इस बीच उनके लिए राहत की बात यह है कि प्रोटियाज टीम अहम मौकों पर चौकर्स साबित होती रही है और इसका मनोवैज्ञानिक दबाव उन पर अवश्य रहेगा. बस विराट को इसी का फायदा उठाना होगा. मौसम की बात करें, तो अच्छी खबर है. आज मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बहुत कम है. हालांकि बादल रहेंगे.

अश्विन की इसलिए हुई वापसी
आर अश्विन को प्रोटियाज टीम में शामिल बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए टीम में जगह दी गई है. उमेश यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में उनको शामिल किया जाना तर्कसंगत लगता है, क्योंकि रवींद्र जडेजा जडेजा सर्कल के भीतर बेहतरीन फील्डर हैं और सीमारेखा के पास से उनके थ्रो बेहद सटीक होते हैं. वह प्रत्येक मैच में 10-15 रन बचाते हैं जिससे वह काफी उपयोगी खिलाड़ी साबित होते हैं, जबकि उमेश पिछले मैच में बुरी तरह पिट गए थे.

टीमें इस प्रकार हैं…
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार.

दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस, एंडिले पी, मॉर्ने मॉर्केल और कागिसो रबाडा.

About The Author

Share

You cannot copy content of this page