Share

चूरू, जितेश सोनी । इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय के लोहिया काॅलेज स्टडी सेन्टर द्वारा ग्राम बीनासर में उन्नत भारत अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन पंचायत भवन में किया गया। इस सभा में ग्रामवासियों को इग्नू की ओर से स्वास्थ्य एवं कैशलेस की विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से दी गयी। शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ अभिषेक आर्य ने इस बदलते मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी बारीकियां बतायी साथ ही बताया कि स्वस्थ मां के ही स्वस्थ बच्चा होगा। इग्नू के सहायक क्षेत्रिय निदेशक डाॅ शेरसिंह ने सम्पूर्ण देशमें इग्नू द्वारा चलाये जा रहे उन्नत भारत अभियान एवं इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक राजकुमार एवं एस पी बेनीवाल ने बैंकिग क्षेत्र की अभिनव प्रस्तुतियों के बारे में जानकारी दी। सहायकप्रबन्धक लीलाधर सैनी ने कैशलेस ट्रंाजेक्शन के बारे मंे बताया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच हनुमान सिंह सोढा, रवीन्द्र हाॅस्पिटल के डायरेक्टर बलबीर झाझड़िया, लादुराम मेघवाल एवं बड़ी संख्या में ग्राणीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इग्नू स्टडी सेन्टर के समन्वयक प्रो डाॅ एल एन आर्य ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page