Share

बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। बीकानेर बीमा संस्थान के तत्वावधान में े कोलायत में बीमा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बीमा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक सुधांशु मोहन मिश्र थे एवं अध्यक्षता प्रभात सिंह अध्यक्ष सरपंच एशोसियेशन ने की। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारीए कोलायत मूल सिंह एवं विकास अधिकारी प ंचायत समिति कोलायत आर.सी. मीणा के अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कार्यालय बीकानेर प्रथम के मुख्य प्रबन्धक ए.के. श्रीपत सेटेलाइट कार्यालय कोलायत के शाखा प्रभारी रमेश चन्द्र के अलावा शिक्षाविद् जन प्रतिनिधिए आमजन उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में सुधांशु मोहन मिश्र ने उपस्थित लोगों से वर्ष 2020 तक देश को विकसित राष्ट्र के रूप में देखने के लिये गॉंव-गॉंव ढ़ाणी ढ़ााणी तक बीमे के बारे में आमजन को जागरूक कर उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुरक्षित करने हेतु संकल्प लेने का आह््वान किया। उन्होंनें कहा कि बीमा आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति की अनिवार्य आवश्यकता है। मिश्र ने कहा कि बीमा बचत का सर्वोत्तम साधन है। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने बीमे की जरूरत के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में ए.के. श्रीपत मुख्य प्रबन्धक के अलावा बीकानेर बीमा संस्थान के राके श जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभात सिंह ने छोटे कस्बो में भी ऐसे आयोजन करने के बारे में कहा ताकि अधिकाधिक लोगों को बीमे में बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होनें कम शिक्षा वाले क्षेत्रों में बीमा अभिकर्ता के लिये योग्यता में छूट देने की बात कही। कार्यक्रम के अन्त में भारतीय जीवन बीमा निगमए सेटेलाइट कार्यालय कोलायत के शाखा प्रभारी श्री रमेश चन्द्रा ने सभी आगन्तुकों का आभार माना।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page