हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। आज दिनांक 21 June 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर IMA Bikaner द्वारा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पूर्व प्रदेशअध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई योग दिवस 190 से ज़्यादा देशों में मनाया जाता है इस बार की थीम है।
वसुधैव कुटुम्बकम यानी पूरी पृथ्वी मेरा घर है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पी सी खत्री ने बताया कि योग के कार्यक्रम नियमित रूप से होना चाहिए कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अबरार पंवार ने कहा कि योग करने से हम स्वस्थ रहते हैं जिससे हमारी काम करने की शक्ति बढ़ जाती है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर एस M L वर्मा ने बताया कि हमें नियमित योग करना चाहिए आसन प्राणायाम करना चाहिए योग गुरू प्रफुल्ल व्यास एवं शुभम ने योग करवाया गुड़गाँव से आयी श्रुति एवं आयशा ने योग का प्रदर्शन किया आईएमए सिटी ब्रांच के अध्यक्ष डॉक्टर नवल गुप्ता ने बताया कि 70 से अधिक चिकित्सक शिविर में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में आई ए पी के अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप बिट्टू जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण चतुर्वेदी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर मोदी प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन एम पी एस के अध्यक्ष डॉक्टर हरमीत सिंह डॉक्टर हिमांशु दाधीच आदि उपस्थित थे IMA के पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव डॉक्टर राहुल हर्ष ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया