जयपुर । अनुसूचित जाति जनजाति एवं सफाई कर्मचारियों के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए 16 अगस्त 2017 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
आवेदन पत्र सभी जिला प्रकोष्ठों से 10 रुपये में प्राप्त कर जिला कार्यालयों में जमा कराने होंगे। अनुजा निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी.एल.जाटावत ने बताया कि इन वर्गों के लोगों को स्वरोजगार के लिए ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, जीप, टैक्सी, स्विफ्ट डिजायर, बोलेरो, ट्रैक्टर मय ट्रोली एवं इसी के समांतर अन्य वाहन उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगे गये हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक को 80-90 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में स्वीकृत की जायेगी तथा 10 से 20 प्रतिशत राशि स्वयं प्रार्थी द्वारा वहन की जायेगी। श्री जाटावत ने बताया कि आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिये।
इसी प्रकार बी.पी.एल. परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 50 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 60 हजार 100 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। सफाई कर्मचारियों के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।