Share

हैलो बीकानेर । अंकित का कहना है की आईपीएल का अनुभव बहुत बेहतर रहा। भारत देश व विदेशी किक्रेटरों के साथ खेलकर उनसे किक्रेट की कई तकनीकियो को जानने का मौका मिला। आईपीएल में गुजरात लॉयन्स टीम का हिस्सा बने अंकित सोनी गुरूवार को अपने पैतृक निवास बीकानेर के गंगाशहर पहुंचे। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अंकित का श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोगों व स्थानीय निवासियों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। अंकित राजस्थान के अंडर 19 व अंडर 23 क्रिकेट टीम से वे मैच खेल चुके हैं। अंकित के पिता नरेश एलआईसीकर्मी हैं व माता गृहिणी कमला है।

banner

अंकित ने बताया कि वे देश व विदेश के नामी किक्रेटरों के साथ इतने समय तक रहे। उन किक्रेटरों ने किक्रेट की नई बारिकियों को सीखने को मिला। सोनी ने कहा कि देश में युवा किक्रेटरों की कमी नहीं है उनमें प्रतिभा है,जिसे तराशने के लिये आईपीएल एक अच्छा माध्यम है।राजस्थान में किक्रेट की वर्तमान स्थिति पर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए अंकित ने कहा कि आरसीए में अब बदलाव आ रहा है और ये हालात जल्द ही सामान्य होंगे और राजस्थान का किक्रेट और बेहतर होगा। उन्होंने आईपीएल में किसी तरह की सट्टेबाजी से इंकार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। हर खिलाड़ी अपनी टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने के लिये खेलता है। बीकानेर पहुंचने पर अंकित का मुकेश सोनी,श्रवण कुकरा,कृष्ण कुमार डांवर,हर्षित बिस्सा सहित अनेक लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page