Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com बीकानेर में बाली गवर की विदाई अब शुरू हो गई है। दो दिवसीय गणगौर मेला शुक्रवार को प्रारंभ हुआ और कुछ बालिकाओं ने तीज को ही विदा कर लिया तो कुछ अब चतुर्थी की को विदा करेगी।

 

बीकानेर के बिनानी चौक में सीताराम ओझा के घर पर ईसर जी बरात लेकर आए। धूम धाम से बारातियों का स्वागत हुआ और सात फेरों का कार्यक्रम रखा गया।

 

 

 

महिलाएं और बालिकाएं पारंपरिक गणगौर गीत गाकर बालिका गवर पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी। महिलाओं और बालिकाओं ने विवाह में गाए जाने वाले गीतों से बारात का स्वागत किया।

 

इस दौरान विशाल ओझा, प्रकाश ओझा, केशव ओझा, जीतेश जोशी, आदित्य छंगाणी, पुरषोत्तम ओझा, कमल छंगाणी, हार्दिक छंगाणी, दिनेश जोशी, पुखराज ओझा, शिव ओझा मौजूद रहे।

 

इस कार्यक्रम में पूजा ओझा, लक्ष्मी ओझा, ज्योति ओझा, आयुषी, ममता ओझा, खुशी ओझा, विजयलक्ष्मी ओझा, किट्टू ओझा ने और परी ओझा ने हिस्सा लिया।

 

कल इसी जगह गणगौर का एक और भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें गणगौर माता के भजन कीर्तन और आरती का भी आयोजन रखा गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page