Share

बीकानेर। आयकर महानिदेशालय खुफिया और आपराधिक विभाग की जोधपुर और जयपुर अधिकारियों ने यहां कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार दोपहर 12.00 बजे कार्रवाई शुरू की। टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान प्रथम दृष्टया काफी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। बताया जाता है कि जांच के दौरान अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज भी सीज किए हैं। उल्लेखनीय है कि इस विभाग ने पूर्व में यहां केईएम रोड स्थित एक पान मसाला व्यापारी के यहां सर्वे की कार्रवाई की थी, जिसमें करीब 1 करोड रुपए की अघोषित आय उजागर हुई थी। इस कार्रवाई के बाद इस महकमे की बीकानेर में यह दूसरी कार्रवाई है। ज्वेलर्स के यहां आयकर सर्वे के बाद आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया, कई दुकानदारों ने तो अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए। जानकारों की माने तो आयकर विभाग की टीम में शामिल अधिकारी दुकान खोलने से पहले ही मौके पर पहुंच गए थे, व्यापारी ने जैसे ही दुकान खोली अधिकारियों ने अपनी कार्यवाही को अंजाम देना शुरु कर दिया। टीम में शामिल एक अधिकारी के अनुसार संबंधित व्यापारी ने अपने यहां बिक्री के अनुरूप विभाग को टैक्स जमा नहीं करवाया था,इस सिलसिले में उसके यहां हुई खरीद फरोख्त के हिसाब भी टटोले जा रहे हैं। टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार कार्यवाही देर रात तक चल सकती है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page