Share
चूरू,जितेश सोनी । उद्योग विभाग की ओर से हस्तशिल्पियों को पहचान पत्र आवंटित किए गए हैं। इसके लिए विभाग की ओर से एक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला उद्यौग केंद्र में आयोजित किया गया। समारोह में हस्त शिल्प को आमदनी का बेहतरीन जरिया बताते हुए क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि युवाओं को इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प को अच्छी गुणवत्ता व मार्केटिंग के लिए सकारात्मक प्रयासों की आवश्यकता है। जोधपुर के कारीगरों के बारे में उन्होंने जानकारी दी। सामाजिक उद्यमिता सलाहकार प्रदीप पूनियां ने हस्तशिल्प में संभावित रोजगार के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मो. मुस्लिम, परमेश्वरलाल स्वामी, पवन कुमार जांगिड, रामचंद्र प्रजापत, सहित अनेक क्षेत्रों से आए हस्तशिल्पी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page