हैलो बीकानेर न्यूज़ , चूरू, जितेश सोनी । नवनिर्मित ‘‘जय माता दी शेड‘‘ गौशाला ग्राम खारिया में दोपहर 12.15 बजे रामनवमी के शुभ दिवस को बाल व्यास पं. आकाश मिश्रा, पवन कुमार केजरीवाल, मुख्य अतिथि भामाशाह एवं समाजसेवी के कर कमलों से लोकार्पण किया गया। शेड में कार्यक्रम के शुभारम्भ करते हुये पं. मिश्रा, पवन कुमार केजरीवाल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राधेश्याम ढण्ढ, मोहन मुनी महाराज विराजमान थे। सभी अतिथियों को ग्रामवासीयों तथा गौशाला संचालन समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की गतिविधियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आमजन को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के अभिवादन पत्र का वाचन ट्रस़्टी जयचन्द शर्मा ने किया। अलायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने कहा कि अलायन्स क्लब की सेवा गतिविधीयों में पशुओं को छाया,धूप, गर्मी से बचने के लिये वृक्षारोपण तथा प्लास्टिक की थैलियां हटवाने का कार्य किया जायेगा। आकाशमिश्रा ने कामधेनू पर प्रवचन दिया व गाय की महत्ता, गौसेवा, गोसंवर्धन,गोपालन पर उदबोधन देकर लाभान्वित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भविष्य में भि गौशाला में तन,मन,धन से सहयोग देता रहुंगा। कार्यक्रम में विशेष सहयोगकर्ता राधेश्याम ढण्ढ, दीपक शर्मा, हरिसिंह का सम्मान किया गया। संचालन पूर्व प्राचार्य श्यामसुंदर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।