Share
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा राजस्थान के समस्त जिला न्यायालयों के लिए कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जा रही है। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को उपस्थिति पत्र व प्रवेश पत्र राज उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त करने के निर्देश पूर्व में प्रसारित भी किये जा चुके है।

राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (परीक्षा) श्री ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि कनिष्ठ लिपिकों के लगभग 1726 पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा राजस्थान के 48 शहरों में कुल 1724 परीक्षा केन्द्रों पर 23 जुलाई को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जा रही है। जिसमें करीब 6 लाख परीक्षार्थी उपस्थित होंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है व परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित समय व दिनांक को हर स्थिति में करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के स्थगित होने की अफवाहें निराधार व मिथ्या हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर उपलब्ध होने वाली सूचनाओं को ही प्रमाणिक व विश्वसनीय मानें, किसी भी प्रकार की अफवाहों व मिथ्या प्रचारों पर ध्यान नहीं देवे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page