hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क ,श्रीगंगानगर, hellobikaner.com कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत सत्रा 2022-23 के लिये छात्रवृत्ति पोर्टल पर 20 अक्टूबर 2022 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

 

 

ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 है व योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ होम पेज पर उपलब्ध हैं। ऑनलाईन आवेदन विभाग की वेब-साईट https://hte.rajasthan.gov.in/ द्वारा छात्रा की एसएसओ आई-डी से लॉगईन कर सिटीजन एप-जी2सी के स्कॉलरशिप (सीई, टीएडी, माईनोरिटी) आईकन पर क्लिक कर किया जा सकता है।

 

 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुखमन सिंह जौहल ने बताया कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्रा/अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भांति ही अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएँ यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए।

 

 

जिन विश्वविधालयों/महाविधालयों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन नहीं किया गया है, वे शीघ्र उक्त कार्यवाही करें। इसके अभाव में विश्वविधालयों/महाविधालयों में अध्ययनरत विधार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विश्वविधालयों/महाविधालयों की होगी। संबधित नोडल महाविद्यालय अपने अधीन महाविद्यालयों से दूरभाष पर संपर्क कर ऑनलाईन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page