hellobikaner.com

Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर।   प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा अपनी विभिन्न कलानुशासनों की प्रतिभाओं का सम्मान करने की समृद्ध परंपरा के तहत नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में समर्पित शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं संस्कृतिकर्मी हनुमान प्रसाद आचार्य का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें उन्हें श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान-2025 अर्पित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने बताया कि यह सम्मान समारोह वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्कृतिकर्मी शंकरलाल तिवाड़ी की अध्यक्षता मंे एवं संस्कृतिकर्मी एवं प्रख्यात वितीय विशेषज्ञ भैरूरतन छंगाणी के विशिष्ट आतिथ्य के साथ साहित्यकार कमल रंगा के सानिध्य में हुआ।
भव्य सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए शंकरलाल तिवाडी ने बताया कि हनुमान प्रसाद आचार्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। क्योंकि वे शिक्षा, समाज, सेवा एवं संस्कृतिकर्मी के साथ-साथ समर्पित अध्यात्म क्षेत्र की भी प्रतिभा है। समारोह के विशिष्ट अतिथि भैरूरतन छंगाणी ने कहा कि हनुमान प्रसाद आचार्य दशकों से शिक्षा एवं अध्यात्मक के क्षेत्र मंे अपनी उल्लेखनीय सेवाए दे रहे है। आपने नगर की सांस्कृतिक परंपरा को नए आयाम दिए हैं।
अपना सानिध्य देते हुए कमल रंगा ने कहा कि हनुमान प्रसाद आचार्य ऐसी प्रतिभा है जिसमें समाज में निरन्तर युवा वर्ग में शिक्षा के प्रति जागरूकता करवाते हुए अध्यात्म के माध्यम से युवा पीढ़ी में  उच्च संस्कारों के प्रति भी चेतना जागृत करते रहे हैं। हनुमान प्रसाद आचार्य को सम्मान स्वरूप माला, शॉल, साफा, प्रतिक चिह्न एवं सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा अर्पित किया गया। अपने सम्मान के प्रति उत्तर में हनुमान प्रसाद आचार्य ने कहा कि मेरे को अपने नगर की प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मान मिलना  महत्वपूर्ण है। जिसके लिए मैं संस्थाओं का आभारी हूं साथ ही यह सम्मान मुझे और अधिक सेवा करने की चुनौति देता है।
प्रारंभ में सभी का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी आशानन्द कल्ला ने करते हुए कहा कि प्रज्ञालय संस्थान एवं कमला देवी-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान कर हम गोरव का अनुभव करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कृतिकर्मी दामोदर तंवर ने करते हुए हनुमान प्रसाद आचार्य के व्यक्तित्व और कृत्तित्व पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन के कई अनछुए प्रसंग साझा किए।
भव्य सम्मान समारोह में विरेन्द्र व्यास, मखनलाल भाटी, भरत आचार्य, लक्ष्मण आचार्य, घनु तांत्रीक, आशीष रंगा, भवानी सिंह, तोलाराम, कार्तिक मोदी, अशोक शर्मा, सुनील व्यास, घनश्याम ओझा, नवनीत व्यास सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्य को माला पहनाकर अपनी सहभागिता निभाई। सभी का आभार वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने ज्ञापित किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page