Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क,www.hellobikaner.com, स्पोर्ट्स डेस्क। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच भारत ने चौथे दिन ही जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेके और भारत यह टेस्ट मैच 295 रनों से जीत गया।

भारत ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट हराने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी टीम ने नहीं हराया था। जसप्रीत बुमराह कप्तानी के रूप में अपना पहला मैच जीता।

टेस्ट के पहले दिन जहां भारत 150 रनों पर ऑल आउट हो गया था तब भारतीय खेमे में चिंता बढ़ने लगी थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजी ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑल आउट कर भारत को वापसी करवाई। बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए।

भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल के शानदार 161 और विराट कोहली के 30वें शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामन 533 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और डिक्लेयर कर ऑस्ट्रेलिया को बेटिंग करने का न्योता दिया। तीसरे दिन के अंतिम सेशन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा दिए और ये तीनों विकेट भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने लिए।

आज चौथे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ाता नजर आया और ट्रेविस हेड के अलावा कोई भी खिलाड़ी भारत के सामने टिक नहीं पाया और भारत ने पर्थ में खेला जा रहा पहल टेस्ट जीत लिया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैंने ऑफ द मैच चुना गया।

भारत के रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है हो सकता है अगले डे नाइट टेस्ट मुकाबले में आपको रोहित शर्मा खेलते नजर आ सकते है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page